पाकुड़:8 दिसंबर से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुराना सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गुफरान आलम ने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वस्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अभियान को लेकर माइक्रो प्लान तैयार करने की जानकारी दी गई। कहा कि अभियान के दौरान 0-5 पांच वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो की खुराख से वंचित नहीं रह जाये। इसको लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम दिन बूथों, दूसरे व तीसरे तीन स्वस्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराख पिलाने का काम करेंगे। अभियान के दौरान एक घर भी नहीं छुटे इसपर ध्यान देने का निर्देश दिया। अभियान के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षक पीपीएम प्रभारी राजकिशोर कुमार व डब्लूएचओ के अताउर रहमान ने सुरवाईजर व सबडीपू होल्डर को अभियान के सफल संचालन को लेकर अहम जानकारी दी गई। मौके पर बिनोद कुमार, रीना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
