उधवा: रविवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उधवा प्रखंड के चार मतदान केंद्रों पर होम वोटिंग कराया गया। जिसमें कुल पांच मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर से गुप्त मतदान किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट मो. रबिउल अंसारी के नेतृत्व में पोलिंग टीम ने मतदान केंद्र संख्या 370,346,373 व 381 में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया गया। जबकि मतदान केंद्र संख्या 380 में एक मतदाता घर में अनुपस्थित रहने के कारण उनका मतदान नहीं हो पाया है। मौके पर माईक्रों पर्यवेक्षक विनय कुमार,मतदान पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद,कोमल प्रसाद यादव,बीपीओ उधवा गगन बापू,बाबूधन हेंब्रम मौजूद थे।
