उधवा (साहिबगंज)। राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देशानुसार, उधवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1-5) के शिक्षकों के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कुल 93 शिक्षकों ने ऑनलाइन आकलन परीक्षा में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य शिक्षकों की प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं की पहचान करना है, ताकि उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार मंडल, प्रखंड साधनसेवी समसुल कबीर, मझारूल हक, संकुल साधनसेवी अशोक पाल, रूहुल अमीन, तपन मंडल, प्रखंड एमआईएस समन्वयक गुलाम असर्फी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, शिक्षक नासिर हुसैन, हुसैन मुबारक करीम, मनोवर हुसैन, मेराजुल हक, मुख्तार हुसैन, हारून रशीद और नसीमा खातून भी उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इस आकलन परीक्षा के परिणाम शिक्षकों के लिए आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे, जिससे वे और अधिक प्रभावी ढंग से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।
