रांची। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर 16 और 17 अगस्त को भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। रविवार को आचार्य अनूप दाधीच एवं सहयोगी बबलू पांडेय की उपस्थिति में समिति के सचिव रमेंद्र कुमार ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया गया । भूमि पूजन के बाद दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय ध्वज रंग से सजी एक मटकी आयोजन स्थल पर लगाई गई। हांडी को बांधने वाली रस्सी भी तिरंगे रंग में सजाई गई है, साथ ही रात में LED लाइट से आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। यह हांडी 16 अगस्त तक लोगों के अवलोकन के लिए रहेगी। अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि यह महोत्सव 14 बार सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है और इस वर्ष 15वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। 16 अगस्त को शाम 4 बजे बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बच्चे श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में भाग लेंगे। 17 अगस्त को शाम 4 बजे दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या और नृत्य-नाट्य मंचन होगा। इसमें पुरुष व महिला दोनों टीमें भाग लेंगी। भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री, पंजीरी, पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू, मोटे अनाज व फलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है । कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश काबरा, कुणाल आजमानी, रमेंद्र कुमार, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल, ललित ओझा, अशोक पुरोहित, सत्येंद्र सिंह गुड्डू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
