गोड्डा। कांग्रेस विधायक दल के नेता और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस वार्ता में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में फर्जी वोटरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इस कारण गोड्डा लोकसभा की जीत भी फर्जी वोटों के सहारे संभव हुई है।
प्रदीप यादव ने राहुल गांधी के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि यह सरकार फर्जी मतों और चुनाव आयोग की मदद से बनी है। पूरे देश में फर्जी मतदाताओं के ठोस सबूत सामने आ चुके हैं। उसी तर्ज पर वह दावे के साथ कह सकते हैं कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भी फर्जी वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है, लेकिन झारखंड में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए फर्जी वोटरों का सहारा लिया जा रहा है। प्रदीप यादव ने बताया कि कांग्रेस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी ताकि सच सामने आ सके।
प्रदीप यादव गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी भी रह चुके हैं और लगातार चुनावों में भाजपा पर गड़बड़ी के आरोप लगाते रहे हैं।
