रांची। झारखंड विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विधानसभा परिसर स्थित उनकी प्रतिमा एवं तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सदस्य नवीन जयसवाल, पूर्व विधायक रविंद्र राय, प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ॿम सहित विधानसभा के पदाधिकारी, कर्मी और अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक प्रखर राजनेता थे, बल्कि ओजस्वी वक्ता, कवि और दूरदर्शी नेता भी थे। उनके नेतृत्व में भारत ने नयी ऊँचाइयाँ प्राप्त कीं। राष्ट्रहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अमर कर दिया है।
