रांची : राज्य के डीजीपी नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद झारखंड कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाबूलाल मरांडी के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की आदत बेबुनियाद आरोप लगाने की । “हम शुरू से कहते रहे हैं कि डीजीपी की नियुक्ति पूरी तरह कानूनी है और यह कैबिनेट के निर्णय के बाद हुई है। बाबूलाल मरांडी स्वयं मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के अधीन है। बावजूद इसके, मुद्दाविहीन भाजपा झूठे आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती रही है।”
