रांची : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर झारखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी एवं महात्मा फुले संस्थान, राँची के सौजन्य से YMCA पब्लिक स्कूल, धुर्वा, राँची में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने केक काटकर राजीव गांधी की स्मृतियों को नमन किया। वित्त मंत्री ने कहा कि स्व. राजीव गांधी का जीवन देश की प्रगति और नवाचार को समर्पित रहा है। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ भी बांटी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, आलोक दुबे, अरुण कुमार सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
