28 साल के युवा मेयर बालेन शाह के हाथ में आएगी नेपाल की कमान !

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

काठमांडू। नेपाल में हिंसक विद्रोह और सियासी भूचाल के बीच एक नाम तेजी से उभर कर सामने आया है-बालेंद्र शाह, जिन्हें लोग बालेन शाह के नाम से जानते हैं। ओली सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद युवा पीढ़ी उन्हें भविष्य का नेता मान रही है और सोशल मीडिया पर यह मांग जोर पकड़ रही है कि बालेन शाह देश का नेतृत्व संभालें। बालेन शाह काठमांडू के 15वें मेयर हैं। सिविल इंजीनियर और रैपर के रूप में पहचाने जाने वाले बालेन ने 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रचा था। भ्रष्टाचार विरोधी रुख, प्रशासनिक सख्ती और साफ छवि के कारण वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो गए। पारंपरिक राजनीति से दूरी बनाकर वे सीधे सोशल मीडिया के जरिए जनता, खासकर युवाओं से जुड़ते हैं। बालेन शाह की कार्यशैली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा। 2023 में टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 उभरते वैश्विक नेताओं में शामिल किया। न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने भी उनके काम की सराहना की। हाल ही में उन्होंने जनरेशन-ज़ेड के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों का समर्थन किया और स्पष्ट किया कि राजनीतिक दल इस आंदोलन का लाभ न उठाएं। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से बालेन शाह का टकराव जगजाहिर है। काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी द्वारा नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में कई नेताओं के नाम सामने आए, जिससे तनाव और बढ़ा। स्थिति यहां तक पहुंची कि हजारों कर्मचारियों को महीनों तक वेतन नहीं मिला, लेकिन बालेन शाह उनके साथ खड़े रहे और सरकार को चेतावनी तक दे डाली। इस घटनाक्रम ने उन्हें आम जनता के बीच और मजबूत बनाया। नेपाल की जनता मौजूदा राजनीतिक दलों से भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के कारण निराश है। ऐसे में बालेन शाह का किसी पार्टी से न जुड़ा होना उनके पक्ष में जाता है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्टों की भरमार है। युवाओं की मांग है कि वे नई पार्टी बनाकर देश को नई दिशा दें। बालेन शाह अब सिर्फ मेयर नहीं, बल्कि नेपाल की राजनीति में बदलाव का प्रतीक बन चुके हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल