पीएम मोदी का मणिपुर दौरा महज झूठी सहानुभूति : झामुमो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कड़ा प्रहार किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 29 महीने यानी 870 दिनों तक मणिपुर हिंसा की आग में जलता रहा। इस दौरान 960 लोगों की मौत हुई, हजारों घर जले और कुकी-मतेई समुदाय के बीच भयंकर झड़पें होती रहीं। लेकिन इतने लंबे समय तक प्रधानमंत्री मणिपुर जाने से परहेज करते रहे। भट्टाचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने 44 देशों की 1.70 लाख किलोमीटर की विदेश यात्राएँ कीं, लेकिन दिल्ली से इम्फाल तक 1700 किलोमीटर की दूरी तय करने में 870 दिन लग गए। आखिर क्यों?” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अचानक मणिपुर की याद सिर्फ इसलिए आई, क्योंकि वहां चुनाव नजदीक हैं। बिहार के बाद अब मणिपुर में भी चुनाव हैं, इसलिए वोट बैंक साधने के लिए पीएम घोषणाओं की बरसात कर रहे हैं। झामुमो नेता ने कहा कि 870 दिनों तक मणिपुर हिंसा में जलता रहा, जबकि प्रधानमंत्री और उनके मंत्री विदेश दौरों में व्यस्त रहे। अब जब चुनाव करीब हैं तो झूठी सहानुभूति दिखाकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है। भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मणिपुर की जातीय हिंसा के पीछे बीजेपी की समाज को बांटने वाली राजनीति ही असली वजह है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और मंत्री खुद राज्य को बांटने की बातें करते रहे हैं। इसके उलट झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी समुदायों को साथ लेकर विकास की राह पर राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल