नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बुधवार को देश विदेश के राजनेताओं, समाज के विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और उनके शुभचिंतकों की ओर से बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत की तथा पार्टी के कार्यकताओं ने देश भर में रक्तदान, स्वच्छता अभियान और जन सम्पर्क के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।केंद्रीय शहरी विकास एवं जल शक्ति मंत्रालय ने आज से गांधी जयंती तक स्वच्छता उत्सव शुरू किया है। सरकारी विभागों ने इस दौरान कार्यालयों में पड़े इलेक्ट्रािक कचरे के नियमानुसार निस्तारण के साथ-साथ शिकायतों के निपटान, अनावश्यक फाइलों और सामानों की नीलामी कर जगह खाली करने का कार्यक्रम चलाया है।
