घाटशिला उपचुनाव: एनडीए घटक दल एक मंच पर, जीत सुनिश्चित करने की बनी रणनीति

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एनडीए घटक दलों की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी उपस्थित थे। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त है। पिछले छह वर्षों में राज्य का विकास ठप्प है। भ्रष्टाचार, लूटपाट, दलाली और माफियागिरी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है। सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और घाटशिला उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी सबसे बड़ा मुद्दा है और जनता इसे चुनाव परिणाम में दिखाएगी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने बैठक में लिए गए निर्णयों को जीत में बदलने का भरोसा जताया। लोजपा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि घाटशिला में एनडीए प्रत्याशी की स्थिति पहले भी मजबूत रही है और इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए को जीत दिलाएगी। बैठक में सभी घटक दलों ने घाटशिला उपचुनाव को एक निर्णायक मुकाबला बताते हुए सरकार के खिलाफ जनता को संगठित करने का संकल्प लिया।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं