रांची में सीमेंट कारोबारी पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हालत नाजुक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। रांची के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग की। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

45 वर्षीय राधेश्याम साहू कटहल मोड़ मार्केट एरिया में शांभवी इंटरप्राइजेज  नामक छड़-सीमेंट की दुकान चलाते हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,  वह अपनी दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। बिना किसी बातचीत या विवाद के दोनों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार,  उन्हें पांच से छह गोलियां लगी हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही रांची पुलिस के वरिष्ठ अफसर और इलाके के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू की गई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियारों के प्रकार का भी पता लगाया जा रहा है।

इस बात की जांच की जा रही है कि राधेश्याम की किसी से व्यावसायिक या निजी रंजिश तो नहीं थी। परिवार के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। कटहल मोड़ व्यस्त व्यावसायिक इलाका है। वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यावसायिक संगठनों ने पुलिस से हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन