पाकुड़ में उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक जवान को बांधकर पीटा, दूसरे की फाड़ी वर्दी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में रविवार को एक ट्रैक्टर को जबरन रोके जाने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, अंगूठिया गांव के करमू राय और सियो राय ने 10 -15 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक ट्रैक्टर को रोक लिया और चालक से मारपीट कर रंगदारी की मांग की। ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर हिरणपुर थाने से एएसआई गोविंद कुमार साहा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान लोगों ने पुलिस दल पर धारदार हथियार, लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एएसआई गोविंद साह की कलाई गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उपद्रवियों ने उन्हें पेड़ से बांधकर पीटा।
सूचना मिलने पर एएसआई दिलीप कुमार, एएसआई अजय कुमार पासवान, नैमूल अंसारी और मुंद्रिका प्रसाद अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस दल पर फिर से हमला किया। इस दौरान एएसआई दिलीप कुमार घायल हो गए और नैमूल अंसारी की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर काबू पाया और दो मुख्य आरोपियों करमू राय और सियो राय को गिरफ्तार कर हिरणपुर थाना लाया। इन्हें जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल अन्य 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घायल एएसआई गोविंद साह और अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध है और इस प्रकरण में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में हिरणपुर थाने में कांड संख्या 103/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन