पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की और कहा कि “आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है।”
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस बिहार की पहचान मिटाने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं और उन्हें बचाने में तन-मन से जुटे हैं।”
उन्होंने आरजेडी शासन को “जंगलराज” बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी अतीत में सिख नरसंहार के जरिए देश को शर्मसार किया।
मोदी ने कहा, “नामांकन वापसी से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद आरजेडी के पास जाए, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच अब टकराव इतना गहरा है कि “चुनाव से पहले ही न घोषणा पत्र में कांग्रेस की सुनी गई, न प्रचार में उसकी पूछ है, और चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।” उन्होंने एनडीए गठबंधन को “विकसित बिहार” के संकल्प के रूप में जनता के सामने पेश किया।
पटना में किया भव्य रोड
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में 2.8 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया, जो दिनकर चौक से शुरू होकर उद्योग भवन तक चला। फूलों से सजी गाड़ी पर सवार पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। कई स्थानों पर छतों से फूलों की बारिश की गई और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन, दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव और संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना के तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेका।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




