खगड़िया रैली में राहुल गांधी का हमला, बोले– मोदी ट्रंप से डरते हैं, अडाणी-अंबानी के हैं कंट्रोल में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

खगड़िया: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को खगड़िया में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे आरोप लगाए।
राहुल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और विदेश नीतियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा, “56 इंच की छाती वाला डरपोक है। गांधी जी की छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वे किसी से नहीं डरते थे; इंदिरा भी किसी से नहीं डरती थीं।” उन्होंने दावा किया कि मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं और इसीलिए ट्रंप के दबाव में कुछ फैसले लिए गए। राहुल ने एक बार फिर उस घटनाक्रम का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया था कि ट्रंप-कॉल के बाद कोई ऑपरेशन रोका गया था, और कहा, “मैं मोदी जी को चुनौती देता हूँ — बिहार आकर कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहा है।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री न सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति से डरते हैं बल्कि उनका नियंत्रण “अडाणी और अंबानी” जैसे उद्योगपतियों के हाथ में है। सभा में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान मोदी चुनावी रणनीतियों के अनुरूप कुछ दिखा देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी नीतियाँ बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में जाएँगी। राहुल ने कहा, “आज आप उनसे कहें कि आप डांस कर लीजिए, वो कर देंगे — चुनाव के बाद अडाणी-अंबानी उनसे जो मांगेगे, वे दे देंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “यहां आम लोगों के लिए जमीन नहीं है, लेकिन मोदी के पास अडाणी-अंबानी के लिए बहुत जमीनें हैं।” सभा के दौरान राहुल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य, सुरक्षा और संप्रभुता के मुद्दों को जोड़कर कहा कि देश की छवि और अधिकारिता पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं