SIR लेकर छिड़ा सियासी संग्राम : ममता दीदी की खुली चेतावनी- मुझे छू भी नहीं पाओगे… पूरा भारत हिला दूंगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर जबरदस्त भूचाल आ गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी और सीधी चेतावनी दे दी है। एक जनसभा के दौरान ममता ने भरे मंच से ऐलान किया कि अगर उन पर किसी भी तरह का हमला हुआ, तो वह पूरा भारत हिला देंगी। हेलीकॉप्टर रोके जाने और वोटर लिस्ट रिवीजन यानी SIR को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनकी इस तीखी टिप्पणी ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी थी, लेकिन सुबह अचानक खबर मिली कि उड़ान की अनुमति नहीं है। इसे अपने खिलाफ एक गहरी साजिश बताते हुए वह पैदल ही लोगों के बीच पहुंच गईं। उन्होंने भाजपा को सीधे ललकारते हुए कहा कि विरोधी उन्हें छू भी नहीं पाएंगे क्योंकि वह उनका खेल समझ चुकी हैं। ममता ने साफ कर दिया कि चुनाव शुरू होने से पहले ही उन्हें परेशान करने और रोकने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन वह झुकने वाली नहीं हैं। ममता ने मतुआ बाहुल्य इलाके में रैली करते हुए कहा कि एसआईआर (SIR) महज एक बहाना है, असल में यह एनआरसी को पिछले दरवाजे से लाने की एक बड़ी साजिश है। चूंकि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है, इसलिए यहीं से उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने बीएसएफ की भूमिका पर भी सवाल उठाए और पूछा कि अगर घुसपैठिए बंगाल में हैं, तो उन्हें सीमा पार करने किसने दिया और वे अंदर कैसे आए। टीएमसी ने बाद में स्पष्ट किया कि ममता के बयान का मतलब पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर हमला बर्दाश्त न करना है और वह इसके खिलाफ देशभर में यात्रा निकालेंगी। दूसरी ओर, भाजपा ने ममता बनर्जी के इन आरोपों को उनकी हताशा और बौखलाहट करार दिया है। भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी घुसपैठियों की पहचान प्रक्रिया से डर गई हैं, इसलिए अराजकता फैलाने की धमकी दे रही हैं। इस भारी जुबानी जंग के बीच चुनाव आयोग ने भी हस्तक्षेप किया है। आयोग ने ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण मांगा है और टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को 28 नवंबर को सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया है। वहां पार्टी एसआईआर समेत अन्य मुद्दों पर अपना पक्ष रखेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बंगाल का यह राजनीतिक टकराव आगे क्या नया मोड़ लेता है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं