रोहित-कोहली संभालेंगे मोर्चा,वनडे में टेस्ट का हिसाब चुकायेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। 2-0 की क्लीन स्वीप के साथ प्रोटियाज ने टीम इंडिया के 25 साल के दबदबे का अंत किया। अब दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। 3 मैचों की यह सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी, जबकि बाकी मुकाबले 3 और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी। दोनों दिग्गजों के आने से टीम का बैलेंस मजबूत हुआ है। भारत के पास टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें करीब डेढ़ साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुई थी, जहां भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथा लिमिटेड ओवर्स वर्ल्ड कप जीता था। उस जीत का बदला साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में जीतकर चुका लिया। अब वनडे फॉर्मेट में लक्ष्य होगा क्लीन स्वीप। वनडे में दोनों के बीच अब तक 58 मुकाबले हुए हैं—27 भारत ने जीते और 30 साउथ अफ्रीका ने। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। अगर भारत 3-0 से जीतता है, तो हेड-टु-हेड रिकॉर्ड बराबर हो जाएगा और साउथ अफ्रीका के दबदबे का अंत भी होगा। सीरीज रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। अब तक 15 वनडे सीरीज में 8 भारत ने जीती हैं, जबकि 6 साउथ अफ्रीका ने। एक सीरीज 2005 में ड्रॉ रही थी। पिछली सीरीज 2023 में खेली गई थी, जिसमें भारत 2-1 से जीता था। इस बार भारत का लक्ष्य साफ है की वन दे टेस्ट की हार का हिसाब चुकाना बाकी है ।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं