पाकुड़ : समाहरणालय परिसर से जिले में संचालित छह चलित चिकित्सकीय इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पहल का उद्देश्य जिले के दूरदराज़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल छह चलित चिकित्सकीय इकाइयों का संचालन किया गया है, जिन्हें प्रत्येक प्रखंड से जोड़ा गया है। यह इकाइयां विशेष रूप से उन क्षेत्रों में सेवाएं देंगी, जहां स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में लोगों को कठिनाई होती है।
प्रत्येक चलित चिकित्सकीय इकाई एक चलते-फिरते लघु अस्पताल के रूप में कार्य करेगी। इनमें एक चिकित्सक, एक नर्स तथा एक एएनएम की तैनाती की गई है। इकाइयों में प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां एवं बुनियादी जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था से ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी और स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा। आमजनों को समय पर उपचार मिलने से गंभीर बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी।





