रांची। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के दूसरे दिन शुक्रवार को आगंतुकों की भारी भीड़ देखने को मिली। खनन, निर्माण, भारी मशीनरी, उपकरण और अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़े स्टालों पर दिनभर उत्साहपूर्ण चहल-पहल बनी रही।
आगंतुकों ने विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के स्टालों का भ्रमण कर नई मशीनों, आधुनिक तकनीकी समाधानों और उन्नत उत्पादों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। प्रदर्शनी में भाग ले रही कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों की विशेषताओं, उपयोगिता और औद्योगिक क्षेत्र में उनके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उद्योग विशेषज्ञों, व्यवसायियों और छात्रों की भी शो में उल्लेखनीय भागीदारी रही।
ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन लोकेश चौधरी और सीईओ एस.के. त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 का उद्देश्य राज्य को खनन और निर्माण क्षेत्र के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां उद्योग, तकनीक और निवेश एक साथ जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों को झारखंड जैसे संसाधन-समृद्ध राज्य में अपनी आधुनिक तकनीक, मशीनरी और नवाचार प्रदर्शित करने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि शो को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि झारखंड में खनन, अवसंरचना और निर्माण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यह आयोजन न केवल व्यापारिक नेटवर्किंग को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय उद्यमियों, युवाओं और तकनीकी छात्रों को उद्योग की नवीनतम प्रगति से भी रूबरू करा रहा है। भविष्य में ऐसे और बड़े आयोजनों के माध्यम से झारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा संचालित खरीद एवं विपणन सहायता (पीएमएस) योजना पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसमें एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों, स्टार्टअप्स और प्रतिभागी कंपनियों को योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही प्रदर्शनी में लगे स्टालों को हैंड-होल्डिंग सपोर्ट भी प्रदान किया गया, ताकि छोटे और मध्यम उद्यमी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकें।
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक गौरव कुमार, शंकर लाल मीणा और यंग प्रोफेशनल कृष्णा राव उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें तकनीकी और प्रक्रियागत मार्गदर्शन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 का समापन शनिवार को होगा। अंतिम दिन भी आगंतुकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग खनन और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, मशीनरी और नवाचारों को करीब से देख और समझ सकें।-





