रामगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर दलीय घोषित किया है। लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी (जेएलकेएम) मोर्चा की रामगढ़ इकाई ने इस चुनाव को राजनीतिक रंग दे दिया। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जेएलकेएम ने नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार अनीता कुमारी के नाम की घोषणा की। उनके नाम की घोषणा होते ही चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर सक्रिय हो गए। जेएलकेएम की ओर से जारी किए गए पत्र के आधार पर रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने कहा कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीसी के निर्देश पर रामगढ़ थाने में जेएलकेएम के नेताओं और उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जेएलकेएमके लेटर हेड पर जयराम का नाम
जेएलकेएम के लेटर पैड पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो का नाम भी मौजूद है। उन्हीं के निर्देश पर रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है। जिलाध्यक्ष देवानंद कुमार महतो ने कहा है कि केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो और केंद्रीय समिति के निर्देश पर अध्यक्ष पद के लिए अनीता कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है। जेएलकेएम ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुहुआ, वार्ड संख्या-27 निवासी अनीता कुमारी को प्रत्याशी बनाया है।





