पाकुड़ : स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर पाकुड़ में मिड टर्म 2024 के पश्चात वर्ग एलकेजी से सप्तम तक के बच्चों के मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका को संबंधित अभिभावकों को प्रदर्शित करने हेतु 2024-25 में रविवार को तृतीय अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
वहीं आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वर्ग अष्टम से 12वीं तक के बच्चों के संबंधित अभिभावकों हेतु अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षणिक समस्या को वर्ग- शिक्षक एवं विषय -शिक्षकों के समक्ष रखा। शिक्षकों ने बहुत शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर उचित दिशा निर्देश दिया।
विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावक अपना बहुमूल्य समय निकालकर विद्यालय अवश्य आएं। उन्होंने सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं उनसे सुझाव तथा शिकायतें हेतु निवेदन किया।
आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 में वर्ग दशम एवं 12वीं में बच्चों के बेहतर परिणाम हेतु उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने सीबीएसई के नियम से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि वर्ग दशम एवं 12वीं के बच्चों के विद्यालय में 75% से कम उपस्थित होने पर सीबीएसई उन्हें परीक्षा देने से रोक भी सकती है। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड परीक्षा के अंक के आधार पर आपके बच्चों का कैरियर निर्धारित होता है, इसलिए बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजें एवं विद्यालय द्वारा भेजे गए निर्देशों का बच्चों से अवश्य पालन करवाएं। बच्चों के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं एवं उन्हें गलत संगत से दूर रखने की कोशिश करें।
