नीतीश जी के सुशासन का नारा हो चुका है तार – तार – मुकेश मुक्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर.गरीबों को बेदखल करने वाली जमीन सर्वे, कम्पनी को मालामाल और जनता को बेहाल कर रहे स्मार्ट मीटर, गरीबों – मजदूरों, दलितों – महिलाओं – अल्पसंख्यकों पर जारी क्रूर सामंती हिंसा, बाढ़ आपदा को सरकारी खजाने की लूट का स्थाई अवसर बना दिए जाने, न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार, भीषण महंगाई आदि के खिलाफ भागलपुर सहित राज्य भर में जारी “बदलो बिहार न्याय यात्रा” बुधवार को स्थानीय तिलकामांझी चौक पहुंची। यात्रा में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने वहां शहीद तिलकामांझी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मजदूरों के साथ संवाद किया।यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त एवं नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल ने की.कॉमरेड मुकेश मुक्त ने मजदूरों से संवाद करते हुए कहा कि गया जिला के टेकारी में मजदूरी मांगने पर मजदूर संजय मांझी की बांह काट ली गई और खिजर सराय में मजदूर सज्जन मांझी की हत्या कर दी गई। शेरघाटी में छोटी बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। नवादा जिले में मांझी व रविदास जाति के गरीबों के 32 घरों को जलाए जाने की भयावह घटना हुई है जो देश भर में चर्चा का विषय बनी। फतेहपुर में नाबालिक के साथ बलात्कार, मोहनपुर में बहू-बेटी पर बुरी नजर का विरोध करने पर राजकुमार मांझी की हत्या सहित अनेक घटनाएं सामने आईं हैं। गया में ही बकरौर, बोधगया में 3 महीना पहले मांझी टोले की 31 झोपड़ियों को दबंगों ने जला दिया था और पुनः हाल ही में टोले पर हमला कर महिला-पुरुषों की पिटाई, फायरिंग, महिलाओं-स्कूल से लौटती बच्चियों से बदसलूकी की है। कुछ दिन पहले सिवान के महाराजगंज में मूंछ रखने के ‘अपराध’ में पासवान जाति के एक शिक्षक की हत्या कर दी गई तो मुजफ्फरपुर के बोचहां में बकाया मजदूरी मांगने पर मांझी जाति के गरीब की बर्बर पिटाई की गई और उनके मुंह में पेशाब कर दिया गया। इस तरह की सैकड़ों क्रूर हिंसा – अपराध की घटनाओं को सामंती ताकतों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जिसके निशाने पर राज्य की दलित – गरीब जनता है किंतु सुशासन और न्याय का दंभ भरने वाले हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा की गोद में दुबके पड़े है। नीतीश जी का सुशासन का नारा तार – तार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे से पूरे बिहार में अफरा – तफरी मची हुई है। आम नागरिक कागज जुटाने या दुरुस्त करवाने में चरम भ्रष्टाचार व लूट का शिकार हो रहे हैं। भूमि विवाद को समाप्त करने के बड़े दावे के साथ हो रहा जमीन सर्वे बिहार में नया भूमि संकट लेकर आया है। बात साफ है, गरीबों को उजाड़कर और आम लोगों की जमीन छीनकर ‘लैंड बैंक’ बनाने और विकास के नाम पर उसे देश के बड़े धन्ना सेठों के हवाले करने की नीयत से सर्वे कराया जा रहा है। स्मार्ट मीटर ने बिहार में कोहराम मचा रखा है। सरकार की मदद से बिजली कम्पनी स्मार्ट मीटर के जरिए मालामाल हो रही है और जनता बेहाल है। खपत से पहले जबरन अनाप-सनाप एडवांस वसूलकर सैकड़ों करोड़ का मुनाफा कमाया जा रहा है। न्याय के साथ विकास’ वाली डबल इंजन की सरकार के करीब दो दशकों के शासन के बाद भी बिहार के एक तिहाई परिवार – करीब साढ़े चौरानवे लाख परिवार 200 रुपए की दैनिक पारिवारिक आमदनी पर गुजर – बसर करने को मजबूर हैं! मोदी जी द्वारा शुरू की गई जुमलेबाजी की राह पर बिहार की भाजपा – जदयू की सरकार भी चल पड़ी है। बाढ़ आपदा को अवैध कमाई के स्थाई अवसर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। बाढ़ के स्थाई समाधान से सरकार को कोई मतलब नहीं है!

बदलो बिहार न्याय यात्रा में भाकपा माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, जिला कमिटी सदस्य सिकन्दर तांती व आशुतोष यादव, नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, राजेश कुमार दास, अमित गुप्ता, मो. सुदीन, मनोज कृष्ण सहाय, मो. इरफान अंसारी, संजय यादव, कमल तांती, मुकुंद दास, सुशील यादव, सुरेन्द्र पोद्दार, कुमोद कुमार यादव, श्रीराम मंडल, श्याम यादव, बिट्टू राय, पवन मंडल, पिंटू कुमार, लालू यादव, उपेंद्र मंडल, मो. सलीम, राजेश तांती, वकील मंडल, प्रियांशु कुमार, राजेश कुशवाहा, अमरनाथ यादव, राजू मिस्त्री, मो. मुख्तार, सनम कुमार यादव, श्याम साह, राजेश पासवान आदि शामिल रहे। मजदूर संवाद में निर्माण सहित सैकड़ों असंगठित मजदूर मौजूद रहे। संवाद के बाद पार्टी ब्रांच सचिव के नेतृत्व में यात्रा सुर्खिकल, मायागंज, खंजरपुर, लोदीपुर, भीखनपुर आदि मोहल्लों में भ्रमण को गईं। 16 अक्टूबर से जारी यह यात्रा 25 अक्टूबर तक चलेगी। 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन होगा। जिसमें भागलपुर सहित राज्य भर के हजारों लोग शामिल होंगे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की