बरहेट:गुरुवार को बरहेट विधानसभा से नामांकन के उपरांत साहिबगंज से आने के क्रम में बरहेट थाना के सामने सिंगा के फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधन किया ।जिसमें उन्होंने कहा कि यहां की जनता बहुत भोली भाली है ।इसलिए पिछले कई वर्षों से बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने झारखंड को लूटा। यहां की जनता को किसी भी प्रकार की कोई योजनाओं का लाभ नहीं मिला ।सिर्फ हवा हवाई में ही सरकार काम करते थे ।जैसे ही मेरी सरकार आयी यहां की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा। जैसे मैया समान योजना, में अभी तक तीन किस्तों का पैसा बैंक खाता में मिल चुका है ।बिजली बिल की माफी भी हमने करवाया ।जिन लोगों का बिजली का बिल लाखों रुपए तक बकाया रह गया था ,जो कभी देने में सक्षम नहीं थे। वैसे लोगों की बिजली बिल माफ कराई। इतना ही नहीं 200 यूनिट तक की बिजली बिल मुफ्त किया। यहां की युवाओं को शिक्षा के लिए कल्याणकारी योजना के द्वारा मुक्त शिक्षा प्रदान किया गया। इतना कहते हुए अंतिम में कहा कि हमने बोरियों विधानसभा से नया डांगरा धनंजय सोरेन और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी रूप में को खड़ा किया है ,जो काफी कर्मठ और जुझारू है ।हम उम्मीद करते हैं कि तीनों प्रत्याशियों को जीत हासिल होगी ।कौन सरकार कितना काम करती है यहां की जनता सब जानती है। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुनी राम हसदा, 20 सूत्री अध्यक्ष राजारम मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, सामदा सोरेन, रिजाउल अंसारी, कौशर अंसारी सहित कई कार्यकर्ता गण सभा में सम्मिलित थे।फोटो n 7
