साहिबगंज:भाजपा बोरियो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने शुक्रवार को अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर अंगारनाथ स्वर्णकार के समक्ष किया। इससे पूर्व कृषि विभाग के मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होंने जेएमएम पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की जेएमएम पार्टी अब डूबती हुई नाव है ये प्रदेश की जनता जान चुकी है। जेएमएम में अच्छे लोगों की जगह नहीं है, उस पार्टी में लुट खसोट करने वालो का जगह है और सरकार वही चला रहा है। बांग्लादेशी घुसपैठी मुद्दा का संज्ञान हाइकोर्ट ने लिया है। वैसे बांग्लादेशी को चिन्हित करना चाहिए।
बाहरी देश के लोग आकर आदिवासी बेटियों से शादी करके जमीन लुट रहा है। सरकार को एक्शन लेना चाहिए था लेकिन सरकार वोट बैंक के खातिर उसको बढ़ावा दिया। प्रदेश सरकार स्थानीय नीति भी नहीं बनाई, जिसके कारण यहां बाहर के प्रदेश के लोग रोजगार कर रहे है और स्थानीय युवा बेरोजगार बैठे है। गठबंधन की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और पांच साल तक युवाओं प्रदेश के लोगों को छलने का कार्य किया। इस चुनाव जेएमएम कांग्रेस महागठबंधन की सरकार को प्रदेश की जनता, युवा ईवीएम में बदन दबाकर जवाब देगी। वही राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार बनना तय हैं। हेमन्त सोरेन सरकार की कुशासन का अंत होगा। राजमहल बोरियो बरहेट सहित प्रदेश के सभी विधानसभा में कमल खिलना तय हैं। जेएमएम कांग्रेस राजद गठबंधन की सरकार ने न युवाओं को नौकरियाँ दीं, न ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ वादा खिलाफी का रिकॉर्ड और झारखंड को भ्रष्टाचार व घुसपैठियों का ठिकाना बनाया। आज के नामांकन सभा मे उमड़ा यह जनसैलाब बता रहा है कि झारखण्ड में जेएमएम कांग्रेस राजद गठबंधन की सरकार जाने वाली हैं और प्रदेश में भाजपा एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाला हैं। वही नामांकन सभा में कई नेताओं ने अपना संबोधन किया। इसके बाद सजा धाजा वाहन में लोबिन हेंब्रम सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने दो सेट में नामांकन किया। इस मौके पर रामानंद साह, मनोज तांती, आनंद मोदी, प्रेम लाल मंडल उर्फ मंटा मंडल,जेडीयू नेता सुनील सिंहा,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
