साहिबगंज:मंडरो अंचल के जोकमारी पहाड़ मौजा पर संचालित सीटीएस क्रशर प्लांट में दूसरे दिन शुक्रवार को भी ईडी की टीम जांच कर रही थी। शुक्रवार की पूर्वाह्न 10 बजे तीन सदस्यीय टीम तीन वाहनों से सुरक्षाकर्मियों के साथ सीटीएस प्लांट पहुंची। इसके बाद टीम जोकमारी पहाड़ स्थित पत्थर खदान पहुंचकर वन विभाग के पदाधिकारी के साथ खदान की मापी कराया। शाम तक वहां मापी का कार्य चलता रहा। उधर, बीते गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे सीटीएस क्रशर प्लांट से जांच कर लौटी। बताया जाता है कि क्रशर प्लांट के कई दस्तावेज खंगाले है। वहीं ईडी की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था। कई क्रशर प्लांट व पत्थर खदान बंद थे।
