पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ की जिला बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्यतः आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसी लिए इस विधानसभा चुनाव में विद्यार्थी परिषद सभी युवा एवं नए वोटरों के पास जाकर मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो इस पर जोर लगाएगी।
विद्यार्थी परिषद कल से अपने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रही है जिसके तहत विभिन्न कॉलेज स्कूलों ,कैंपस एवं ग्रामों के अंदर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य एवं पीजी की पढ़ाई के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से सत्यम भगत,विशाल भगत,विकाश दास,हर्ष भगत,बेहुला कुमारी,भाग्यश्री,रंजीत साहा,चंदन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
