बरहरवा:प्रखंड के बंगाली पाड़ा स्थित राजमहल सांसद विजय हांसदा के चौथल में बुधवार को झामुमो तथा कांग्रेस सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों ने संयुक्त रूप से एक बैठक की बैठक में मुख्य रूप से सांसद विजय हांसदा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकततुला खान सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के गणमान्य नेता तथा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे| बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर था जिसमें सभी नेता गणों ने बारी-बारी से अपना सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता पार्टी द्वारा घोषित महागठबंधन के सभी प्रत्याशी को जीताने के लिए हर संभव प्रयास करें तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारीगण लगन से साथ दें।वही बरकततुला खान ने कहा कि आपस में सभी गठबन्धन के कार्यकर्त्ता एक जुट होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर महागठबंधन सरकार ने पिछले 5 सालों में जितने भी कार्य किए है उन सभी कार्यों तथा योजनाओं को जनता के बीच रखें तथा पुनः महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करें। साथ ही यह भी कहा कि जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की लगन एवं जनता के विश्वास ने भारी मतों से विजय बनाकर अपना सांसद तैयार किया ठीक उसी जोश के साथ इस बार राजमहल लोक सभा में पड़नेवाले सभी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को ऐतिहासिक वोटो से विजय बनाने का कार्य करें। उक्त बैठक में झामुमो ज़िला अध्यक्ष शाहजहान अंसारी,राजद ज़िला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव,राजमहल विधान सभा के झामुमो प्रत्याशी एम.टी .राजा,रैसुल आलम, कमल आर्य, मो.नसीरुद्दीन,प्रो. नजरुल इस्लाम, अशोक कुमार दास, रणजीत टुडू,नाबीद अंजुम,भोला महतो, मिथुन मण्डल, अनन्त लाल भगत,निताय सरकार, राबीउल, दिलदार आलम, अब्दुल गफुर, अब्दुल कादीर, शक्तिनाथ अमन,इक्वाल, धरमवीर,अहमद, ऐनुल अंसारी,बद्रुदोजा, देवेन्द्र ठाकुर, तैमूर आलम, परवेज आलम, कमरूल हक, असगर सहित मौजूद थे।
