बोरियो:बोरियो विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने महागठबंधन प्रत्यासी धनंजय सोरेन से मिलकर युवा कांग्रेस के बोरियो विधानसभा अध्यक्ष असगर अफरीदी नें अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर बोरियो प्रखंड उपाध्यक्ष तारिक अजीज, प्रखंड सचिव मुमताज़, समसाद आलम, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष जोसफ बेसरा, मण्डरो प्रखंड उपाध्यक्ष दानियल टुडू सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




