तालझारी:विधानसभा चुनाव आगामी 20 नवंबर को दुसरे चरण में होने वाले चुनाव में अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए चिन्हित स्थलों का सोमवार राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा व तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने किया। इसके लिए चिन्हित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय कन्या तालझारी, महराजपुर में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और जो भी कमी पायी गयी उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। यहां अर्धसैनिक बलों का ठहराव एवं आवासन होगा। इसे लेकर इन चिन्हित स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। ताकि अर्धसैनिक बलों को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो। क्योंकि अर्धसैनिक बल मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे। जिससे मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही चुनाव पूर्व क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इस दौरान आवासन स्थल पर जो भी कमी पायी गयी उसे अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया।
