पाकुड़– बीते कल आजसू भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने एक विवादित बयान दिया है उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा है की गठबंधन की सरकार बनती है तो सभी को ऐसा पेपर बना कर दूंगा की किसी को बांग्लादेश जाना नहीं पड़ेगा । शायद इनके कहने का आशय है की अब बांग्लादेशियों को डरने की जरूरत नहीं है इनके जीतते ही बांग्लादेशी सुरक्षित हो जायेंगे । मैं पाकुड़ भाजपा से पूछना चाहता हूं की आप अजहर इस्लाम के वक्तव्य से सहमत हैं या नहीं । अगर असहमत हैं तो प्रतिक्रिया दे और मौन रहने का अर्थ है आपकी सहमति है और भाजपा भी चाहती है की बांग्लादेशी का पेपर बने । आखिर भाजपा कल तक किस मुंह से डेमोग्राफी चेंज , जबरन जमीन कब्जा आदि की बात करते थे । आखिर उसके उम्मीदवार किस मुंह से कह रहे हैं की किसी को बांग्लादेश नही जाना पड़ेगा और भाजपा मुंह में दही जमाए बैठे हैं । इससे गठबंधन का चाल चरित्र चेहरा सामने आ रहा है । आगे मुकेश शुक्ला ने कहा की हम शुरुआत से ही सनातनी की बात करते थे, करते हैं और करते रहेंगे । हम मुंह में राम, बगल में छुरी लिए नही बैठे हैं ।
