बरहरवा आरपीएफ ने अवैध शराब तस्करो के मंसूबे को किया नाकाम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बरहरवा:बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करो के मंसूबे पर बरहरवा आरपीएफ ने पानी फेर दिया है,मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को विश्वसनीय स्रोत से गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की तस्करी हेतु ट्रेन में शराब की खेफ चढ़ाई गई है,जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएफ पोस्ट कमांडेंट,संजीव कुमार, पीसी,बीएचडब्ल्यू की देखरेख में एएसआई,जे.के.दुबे और एचसी,नवीन कुमार यादव और एचसी,एन.के.बरुई, आरपीएफ,पोस्ट बीएचडब्ल्यू के साथ मिलकर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में अवैध रूप से शराब ले जाने के खिलाफ छापेमारी सह तलाशी की गई थी। बरहरवा रेलवे स्टेशन पर इस तरह की छापेमारी के दौरान हमने देखा कि जीएस कोच नंबर एनएफ-225218 में भारी बिमल पान मसाला से भरा बैग कोच नंबर एनएफआर 225218 में जनरल डिब्बे के नीचे सीटिंग बेंच पर रखा हुआ था। संदेह के आधार पर सावधानी बरतते हुए बैग को खोला गया तो उसमें 16 नग बीयर बडवाइजर प्रीमियम किंग 500 एमएल प्रत्येक तथा 80 नग ऑफिसर्स चॉइस 180 एमएल प्रत्येक बरामद हुआ। बैग को बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर उतारा गया। जांच करने पर उसमें 16 नग बीयर मिली। बीयर ब्रांड बडवाइजर 500 मिली प्रत्येक (कुल = 8000 एमएल), और प्रत्येक का मूल्य 130, रुपये, और 80 नग ऑफिसर चॉइस 180 एमएल प्रत्येक (कुल = 14400 एमएल) प्रत्येक का मूल्य 130, रुपये, (16 x 130 = RS- 2080/- और (80 x 130 = Rs-10,400/-) कुल मूल्य = (2080+10400) 12480/- रुपये। अतः उपरोक्त वस्तुओं को आईपीएफ,संजीव कुमार पीसी,बरहरवा द्वारा उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में जब्त किया गया। काफी प्रयासों के बावजूद कोई भी यात्री जब्ती को देखने के लिए आगे नहीं आया, जब्त वस्तुओं को आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया और सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया और आगे की विधिवत कानूनी कार्रवाई के लिए साहिबगंज के उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता