कुल 4 प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : 04- लिट्टीपाड़ा से जयनारायण मालतो, लोकहित अधिकार पार्टी तथा 05-पाकुड़ से मनोज रजवार, निर्दलीय पार्टी, आमीर हेमजा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी एवं अतीक अंसल, निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है। 06- महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया।

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई।

पाकुड़ जिला में मतदाताओं की संख्या निम्नवत है:-
04-लिट्टीपाडा (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 106204, महिला 111642, तृतीय लिंग 1, कुल 217847 मतदाता हैं।

05- पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 190613, महिला 199592, तृतीय लिंग 1, कुल 390206 मतदाता हैं।

06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 118154, महिला 121928, तृतीय लिंग 2, कुल 240084 मतदाता हैं।

पाकुड़ जिला में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 414971, महिला मतदाता की संख्या 433162, तृतीय लिंग 4 एवं कुल 848137 है।

कैंडिडेट:-

पाकुड़ जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की विवरणी इस प्रकार है:-

04-लिट्टीपाडा (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 9 है।

05-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16 है।

06 महेशपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15 है।

पोस्टल बैलेट:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि पाकुड़ जिला के लिए कुल- 223 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग का ऑप्शन चुना गया है, जिनके लिए कुल 09 टीम (लिट्टीपाड़ा- 3. पाकुड़ 4 एवं महेशपुर- 2) बनाए गए है। जो दिनांक- 10 एवं 11 नवम्बर और 16 नवम्बर को घर-घर जाकर होम वोटिंग करायेंगे। टीम में एक माईक्रो ऑब्जर्वर और पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे। आवश्यक सेवा के 294 मतदाताओं के लिए दिनांक- 08 से 10 नवम्बर एवं 14 से 16 नवम्बर को समाहरणालय में मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन कार्य से जुडे मतदाताओं के लिए 4 केन्द्र, पाकुड़ राज+2 विद्यालय, मध्य विद्यालय धनुषपूजा, पुलिस लाईन एवं पाकुड़ पॉलिटेक्निक में बनाए गए है, जिनमें अन्य जिला के लिए 893 मतदाताओं हेतु प्रथम चरण में 05 से 12 नवम्बर एवं द्वितीय चरण में 10 से 16 नवम्बर तक मतदान कराये जाएंगे। पाकुड़ जिला के 4209 मतदाताओं के लिए 10 से 18 नवम्बर तक मतदान कराया जाएगा।

जब्ती एवं मुक्ति:-

कैश 56.42 लाख, लिकर 3390.81 लीटर (3.12 लाख), ड्रग्स/नारकोटिक्स 0.29 लाख, फ्रीबीज/ अन्य आइटम्स 513.76 लाख, कुल 573.59 लाख, जब्त राशि में से 23,32,210/- रुपये विमुक्त किये जा चुके हैं।

सुविधा एप:

सुविधा एप पर अभी तक सभा, पार्टी आपकी आदि के लिए कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 85 आवेदन निष्पादित है।

मैनपावर:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पाकुड़ जिला को कुल- 4527 (110 प्रतिशत के आधार पर) कर्मियों की आवश्यकता है। इसमें से 1503 कर्मी चतरा जिला से उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें PO-70, P1-70, P2-673 एवं P3-690 है। इनका प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 17 से 19 अक्टूबर तक किया गया है एवं महिला कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को किया गया है। दूसरे चरण का प्रशिक्षण- 10-11 नवम्बर एवं तीसरे चरण का प्रशिक्षण- 14-15 नवम्बर को दिया जाएगा।
1200 से अधिक मतदाता वाले 56 मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त P2 दिए जा रहे हैं और 54 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा 56 पर्दानशीन मतदान केन्द्रों में P2 एवं P3 मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मियों को लगाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 1-1 युनिक मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 5 शैडो बुथ थे, अब मात्र गोपीकान्दर के दो मतदान केन्द्र 234 एवं 250 ही शैडो बुथ रह गए है। मतदाता सूचना पर्ची (VIS) का वितरण आज से प्रारंभ किया जा रहा है।

मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एपीआरओ पवन कुमार, जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी , युवा नेतृत्व पर लगा सकती है दाव !

रांची :  राज्य में इस साल के अंत तक स्थानीय निकायों के चुनाव होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर तैयारियां तेज

बिहार महागठबंधन के सीट बंटवारे में झामुमो संतुलन बनाने का कर रही है प्रयास , कितना सफल !

रांची :  बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है । एनडीए हो या इंडी गठबंधन के

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में