पाकुड़ : सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय स्थित ईवीएम कोषांग, पोस्टल मतपत्र स्ट्रांग रूम एवं जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने कहा कि वीडियो निगरानी की टीमें घूम रही हैं, उनके प्रॉपर लोकेशन लेते रहें। शिकायत कंट्रोल रूम में 1950, सुविधा कोषांग, सी-विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निगरानी विशेष ध्यान रखा जाए जनपद में कहीं पर भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से करते हुए शिकायत पंजिका में भी दर्ज किया जाए। कंट्रोल रूम की टीम सतर्क होकर मॉनिटरिंग करें।
