बरहरवा: बरहरवा प्रखंड अंतर्गत इस्लामपुर गांव स्थित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम के साथ श्रीकुंड तथा उसके आसपास के गांव के सैकड़ो महिलाओं ने सोमवार को मुलाकात कर उसका हौसला बढ़ाया श्रीकुड की महिला फूलों बाती सरदार प्रमिला देवी आलोक पुरी राजेश्वरी देवी लक्ष्मी देवी आदि ने श्रीमती निशांत आलम के समक्ष अपने-अपने गांव घरों की समस्याओं को रखा सभी महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद श्रीमती आलम ने बताया कि हमने पिछले सरकार में भी आप लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए युद्ध स्तर पर व्यापक काम किए हैं|और यदि आगे हमारी मोहब्बत की गठबंधन की सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो आप लोगों को मैया सम्मान योजना के तहत पच्चीस सौ रूपए प्रति महीना मिलेगी इसके अलावा फूलों झानु योजना, बिरसा ग्रामीण आवास योजना, के अलावे सावित्रीबाई योजना, आदि का भी लाभ मुहैया कराया जाएगा|अंत में श्रीमती आलम ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए बताया कि आने वाले 20 नवंबर को आप सभी महिलाएं एकजुटता के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ छाप पर हमें वोट दें हम आपके बकाया कामों को अवश्य पूरा करेंगे|बताया जाता है कि मंगलवार को श्रीमती निशांत अलम बरहरवा प्रखंड के पूर्वोत्तर इलाके के गांव का दौरा कर महिला एवं जनमानस का आशीर्वाद लेंगे।
