साहिबगंज:सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहिबगंज के सभागार मे सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महमूद आलम के अध्यक्षता मे सदर प्रखंड के सभी सीएचओ सहिया, स्वास्थ्य कर्मी एवं बीटीटी,एमपीडब्लू, के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महमूद आलम ने मौजूद सभी सीएचओ, सहियाओ को विभिन्न कार्यक्रमो से सम्बंधित उनके द्वारा किए गए कार्यों को बारी- बारी से समीक्षा की गई एवं वही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, साथ साथ के सभी को आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड,एनसी,एमआर, परिवार नियोजन, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव, ममता वाहन मलेरिया, कालाज़ार आदि के बारे मे बिस्तारपूर्वक जानकारी लेने के बाद सभी कार्यक्रमो मे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का भी निर्देश दिए।आगामी विधानसभा चुनाव एवं छठ पूजा को लेकर सभी स्वास्थ कर्मियों को दल कठित करते हुए स्वास्थ से संबंधित आवश्यक जीवन रक्षक दवा के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया।कायाकल्प ओर लक्ष्य एनबीएसयू एव एमटीसी, के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महमूद आलम,डॉक्टर राजेश कुमार साह,डॉक्टर अखिलेश कुमार महतो,डॉक्टर पीतांबर कुमार साह,डॉक्टर अमित कुमार,बीपीएम मनोज यादव,यूनी सैफ,डब्लूएचओ, स्टोर सीसीएच नासिर हुसैन,बीडीएम शादाब अनवर,क्लर्क मनोज झा, सीएचओ स्वीटी स्नेहा मुर्मू, स्नेहलता मुर्मू, एएनएम शबनम कुमारी,ऑलिव नीरा मरांडी,नरगिश परवीन,मीना सिंह,सरिता कुमारी,प्रीति कुमारी,खुशबू कुमारी,सोनी कुमारी, ज्ञान शिखा,नेत्र सहायक ललिता मुर्मू,एमपीडब्लू एनामुल हक, राशिद अहमद, बीटीटी संजू सोरेन,शहरी कपिल देव,सेवक नरेश पंडित,ओर अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




