पाकुड़: एनडीए के घटक दल माने जाने वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने अंततः पाकुड़ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंभू भगत को समर्थन देने का फैसला किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शंभू भगत को पूष गुच्छ देकर सम्मानित किया। हरिणडांगा बाजार स्थित कुमार निवास में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में रालोजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए के द्वारा बार-बार घटक दलों को नजरंदाज किया गया, ना तो किसी बैठक की सूचना दी जाती थी और ना ही किसी कार्यक्रम की जानकारी घटक दलों को दी जाती है। इसलिए रालोजपा की पूरी टीम ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी शंभू भगत को समर्थन देने का फैसला किया। ताकि गरीब किसान मजदूर कमजोर वर्ग समाज के अंतिम व्यक्ति दलित समुदाय के हित में काम करने वाली रालोजपा की आवाज और भी बुलंद हो सके । निर्दलीय प्रत्याशी शंभू भगत ने बताया कि इस चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा खाकी व खादी के बीच मौजूद भ्रष्टाचार के गठजोड़ को छिन्न-भिन्न करना है। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास हो सड़क बिजली पानी समस्या का निदान कारवाई गी तथा महंगाई से निजात दिलाएगी धन्यवाद रालोसपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह व शंभू भगत ने बताया कि उनकी अब तक की संघर्ष की कहानी ही भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिबानगी व पहचान रही है ।
