उधवा:राजमहल विस क्षेत्र के इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी एमटी राजा ने शुक्रवार को प्रखंड के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय अन्य दलों के 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया। एमटी राजा ने सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी झारखंड के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान बचाने का काम रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर तमरूद्दीन शेख,ऐनुल हक अंसारी,विश्वजीत मंडल,काजू मल्लिक, संजय मंडल,हफीजुर रहमान,टिपू सुल्तान सहित अन्य मौजूद थे
