साहिबगंज: आम चुनाव 2024 निष्पक्ष निर्भिक एवं शांतिपूर्ण माहौल में विधान सभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य पुलिस प्रेक्षक दिनेश कुमार यादव, 03 बरहेट (अ0ज0जा0) सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबू एवं व्यय प्रेक्षक अनादि दीक्षित द्वारा राजमहल स्थित अंतरराज्यीय चेक नाका का औचक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित चेक नाका के मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
