पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु केकेएम कॉलेज सभागार पाकुड़ में पीठासीन पदाधिकारी के लिए आयोजित पोल-डे-माॅनिटिरिंग सिस्टम (PDMS) प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि टीम भवना से कार्य करते हुए इस कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करना है। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन महत्वपूर्ण सूचनाओं को सरलता से प्राप्त करने के लिए ‘एसएमएस आधारित पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस)’ व्यवस्था की गई है। पीडीएमएस के रजिस्टर में पीठासीन अधिकारी व अन्य का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। इसके जरिए पीठासीन व मतदान अधिकारी अपने-अपने बूथों की महत्वपूर्ण सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। यहां से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को नियमित रुप से रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसलिए आज पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा। प्रत्येक मतदेय स्थल से पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए मतदान के दिन सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं को जनपद में बने कंट्रोल रुम को भेजेंगे। मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य जैसे-ईवीएम प्राप्ती, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व बूथों पर पहुंचना, मतदान के पहले माक पोल(नकली मतदान), वास्तविक मतदान शुरु होने की सूचना भी देनी होगी। प्रत्येक दो-दो घंटे का मतदान प्रतिशत, मतदान खत्म होने के समय यानी शाम पांच बजे कतार में खड़े वोटर की संख्या, मतदान खत्म होने के बाद कुल वोटर्स टर्न आउट की सूचना देनी है। इसके अलावा बूथों पर मतदान के लिए उपयोग की गई ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करने की सूचना भी एसएमएस के जरिए भेजनी होगी।
