बरहरवा:सोमवार को पाकुड़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकिल अख्तर के बेटे डॉ आदिल ने अपने समर्थकों के साथ बरहरवा प्रखंड के कई पंचायतों में सोमवार को बाइक रैली निकाल चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है। डॉ आदिल के अगुवाई में बाइक रैली का जत्था श्रीकुंड,प्लासबोना,हरिहरा, नगर में भ्रमण कर जनसम्पर्क अभियान चलाया।लोगों से अगामी 20 नवम्बर को साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की लोगों से अपील की l कहा कि इस बार पाकुड़ विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है, लोगों का कारवां हमारे पार्टी और हमारे प्रत्याशी के साथ दिनों दिन जुड़ने का सिलसिला बढ़ता जा रहा हैं और यह कारवां अब रुकेगा नहीं थमेगा नहीं अपनी मंजिल और अपनी जीत तय करके ही दम लगा।डॉ आदिल ने लोगों से अपील किया कि वह इस बार पाकुड़ को बदलने का मौका दें निश्चित रूप से हमारी जीत होती है तो पाकुड़ बदलेगा, पाकुड़ के लोगों का विकास होगा यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, पलायन रुकेगा गांव और पंचायत के गली, मोहल्ले तक के लोगों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
