साहिबगंज: विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग साहिबगंज संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपयुक्त हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से आरंभ होकर गांधी चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड, ग्रीन होटल, टमटम स्टैंड, टाउन हॉल, पूर्वी फाटक, सुभाष चौक होते हुए पुलिस लाईन मैदान तक पहुंचकर समाप्त हुआ। इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं मतदाताओं और उपस्थित आमजनों को मतदाता शपथ दिलायी गई।
रैली में मतदाताओं को मतदान की महत्ता से स्लोगनों व नारों के माध्यम से जागरूक किया। अभियान के तहत लोगों को अवगत कराया गया कि जिला में मतदान द्वितीय चरण में है, जिसकी तिथि 20 नवंबर को है। अतः सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय में ना करें। छात्र, छात्राओं से अपिल किया गया कि वह अपने माता, पिता को मतदान करने हेतु प्रेरित करे।
रैली में आंगनबाड़ी सेविकाएं, जेएसपीएस की सखी दीदी, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्कृष्ट विद्यालय पोखरिया, यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, भारत स्काउट और गाइड, एनसीसी,ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में भाग लिया।चाहे जो हो वोट देना बहुत जरूरी जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने अपने संबोधन में बताया की जिले में आगामी 20 नवंबर को विधानसभा 2024 मतदान होगा। आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है। जिला में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चल रहा है। ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित कर बूथ तक लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन कटिबद्ध है। आप सभी मतदाता वोट अवश्य करें लोकतंत्र को सशक्त बनाएं साथ ही युवा-युवतियां जिनके 18 वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक उनके द्वारा वोट नहीं डाला जा रहा था उनको भी वोट का महत्व को समझाते हुए इस बार जरूर से वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनको मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
