पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पाकुड़ बाजार एवं विभिन्न दुकानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से टोटो, टेम्पु एवं बोलेरो आदि गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर लोगों को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, डीपीएम मोना प्रेरणा, जिला समन्वयक निभा कुमारी एवं दीपाली साह उपस्थित थे।
