बारहरवा:शुक्रवार क़ो पाकुड़ विधान सभा के महागठबंधन के प्रत्याशी निशात आलम ने बरहरवा प्रखंड के गोरा चांदपुर कुसमी श्याम पोखर मुगल पाड़ा तथा महाराजपुर समेत दर्जनों गांव का दौराकर जनता से वोट देने का अपील किया महागठबंधन की सरकार के द्वारा विकास कार्यों को आम जनता के सामने रखकर बताया कि महागठबंधन की सरकार आपलोगों के बीच काम के बल पर समर्थन मांगने आई है | हमारी सरकार ने फूलों जानू योजना मैया सम्मान योजना सावित्रीबाई फुले योजना बिजली बिल की माफी किसानो की ऋण माफी महिला पुरुषों को वृद्धा पेंशन योजना उपलब्ध कराने के लिए उम्र सीमा में की गई कटौती समेत अनेकों विकास कार्य किया है। यहां तक कि मेरे पति आलमगीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा की जनता के लिए छोटे बड़े पुल पुलिया से लेकर लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किया है। उसे पाकुड़ की जनता कभी भुला नहीं पाएगी ।कि महागठबंधन की सरकार को मौका देने के लिए मुझे भारी से भारी मतों से विजय बनायें मैं निश्चित रूप से अपने आप को आपके सेवा मे न्योछावर कर दूंगी इसके अलावा उन्होंने आम जनता कोआगाह करते हुए बताया कि आप लोग किसी के बहकाव में ना आए एकजुट होकर मौका दें | यहां यह बतादेकि पिछले तीन-चार दिन के दौरान श्रीमती आलम ने विभिन्न गांव का दौरा कर आम जनता से उनके पक्ष में वोट देने का अपील किया इस दौरान अशोक दास निहाल अख्तर अंजुमन आर नेतायी सरकार आनंद लाल भगत के अलावे उनके समर्थक गण उपस्तिथ थे।
