उधवा:राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर पंचायत अंतर्गत महेशबथान गांव के मजदूर शिवा मंडल (22) वर्ष की शुक्रवार की रात्रि को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्टेशन के आसपास ट्रेन में मौत हो गया। जानकारी के अनुसार महेशबथान गांव के शिवा मंडल करीब एक सप्ताह पूर्व मजदूरी करने के लिए केरल गया था। बताया जाता है कि वह पिछले एक वर्ष से ब्लड कैंसर बीमारी से पीड़ित था। केरल पहुंचने के बाद वह एक दिन ही मजदूरी किया। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गया। वह केरल से ट्रेन में बैठकर अपने पैतृक घर वापस आ रहा था। इसी बीच रामपुरहाट स्टेशन के आसपास ट्रेन में ही उनकी मुत्यु हो गया। रेलवे पुलिस ने पार्थिव शरीर को उतारकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन रामपुरहाट स्टेशन पहुंचे। रामपुरहाट अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एंबुलेंस के माध्यम से शव को पैतृक गांव लाया गया। शव को देखकर स्वजनों का आंखें नम हो गई। शनिवार को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
