पाकुड़ : इंडिया गठबंधन ने जीत का परचम लहराने के बाद रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जगहों से जीते कर आए इंडिया गठबंधन के विधायक के साथ एक बैठक आयोजित की, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों का स्वागत करते हुए सभी विधायकों को संबोधन किया एवं कहा की जनता का करें आभार,वही जीत कर आए सभी विधायक ने बारी-बारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की जनता ने दोबारा चुनकर भेजा है,जनता का मान सम्मान करते हुए विकास के कार्य को आगे बढ़ाएंगे, इसी क्रम में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की धर्मपत्नी निशात आलम जो पहली बार पाकुड़ विधानसभा से जीतकर विधानसभा पहुंची जहां मुख्यमंत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम का भव्य स्वागत किया, निशात आलम ने भी फूलों का गुलदस्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को भेंट किया एवं एक शिष्टाचार मुलाकात की।
