साहिबगंज: 26 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित 16वीं कॉमन रिव्यु मिशन टीम साहिबगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए आ रही है। राज्य स्तरीय टीम का नेतृत्व राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के कोषांग पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार करेंगे। टीम यहां सदर अस्पताल सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। वहीं फील्ड विजिट कर लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेगी। वहीं रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त से भी मिलेगी।
कौन-कौन हैं टीम में
सेंट्रल टीम से डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, तमिलनाडु एस एच एस आरसी, क़्वालिटी अस्सुरेंश की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर ,डॉ रतन वर्मा, अस्सोसिएट प्रोफेसर आईआईएचएमआर जयपुर,डॉ मनप्रीत सिंह, एनसीवीबीडीसी एमओ,डॉ दीक्षा महाजन, आरडी सेल, मेडिकल कंसल्टेंट,डॉ मिथुन दत्ता, फैमली प्लानिंग, सीनियर कंसल्टेंट, एमओएच एफ डब्ल्यू,डॉ नवीन कुमार, एनएचएसआरसी, क्यूपीएस,डॉ अंकुर पुनिया, पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कंसल्टेंट
राज्य स्तरीय टीम,डॉ कमलेश कुमार
एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर,अनिमा किस्कू, एनएचएम, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर,गुंजन खालको
एफपी कॉर्डिनेटर,मनीर अहमद
वीएस आरसी ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर,नागेंद्र यादव, एनसीडी, फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट,सुमित रंजन,स्टेट अकाउंट ऑफिसर, एनयूएचएम,सागर दास स्टेट चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट, न्यू बॉर्न,अतिंद्र उपाध्याय क्यूए कंसल्टेंट
देवाशीष जाना,डाटा एनालिस्ट डॉ अनुज कुमार मंडल, आयुष कॉर्डिनेटर डॉ सुशांत जेएचपीआईईजीओ अशोक सोनी एविडेंस एक्शन ओर स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
