पाकुड़: नगर परिषद की ओर से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के मुहल्ले में सुबह-शाम नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है। परंतु सोमवार को नया शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर लगाए जा रहे पाइप लाइन कार्य को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समीप पुराना जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज हो गया। जिस कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी मुहल्ले में जलापूर्ति कार्य बाधित रहा। शहरवासी कड़ाके की ठंड में नलों के समीप लम्बी कतार लगाकर पेयजल के लिए घंटों खड़ें रहे। पेयजल नहीं मिलने के कारण शहरवासियों को बिना पानी भरे घर वापस जाना पड़ा। पानी का सप्लाई बंद करने के कारण शहरवासियों को ठंड के मौसम में भी पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को विवश रहे। पाइप लीकेज के कारण शहर के बड़ी अलीगंज, छोटी अलीगंज, भगतपाड़ा सहित अन्य मुहल्ले में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। आशा देवी, फिरोज आलम, रोशनारा बीवी, अभिषेक कुमार सहित अन्य ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना का पानी नहीं मिलने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासियों ने नगर परिषद के अधिकारी से जल्द से जल्द पाइप की मरम्मती कर मुहल्ले में जलापूर्ति शुरू करने की मांग किया है।
क्या कहते है अधिकारी
पुराने जलापूर्ति योजना के लीकेज पाइप की मरम्मती का कार्य चल रहा है। जल्द ही पाइप की मरम्मती कर मुहल्ले में पानी सप्लाई कार्य शुरू कर दी जाएगी।
