साहिबगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कॉमन रिव्यू मिशन की टीम रांची से सड़क मार्ग से मंगलवार की देर रात साहिबगंज पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक डॉ इंद्रानिल दास और अवर सचिव मलय कुमार की टीम झारखंड के दौरे में पहुंच रहे है।जिसमे साहिबगंज जिला स्वास्थ कार्यों की निरीक्षण तथा समीक्षा करने हेतु राज्य नोडल पदाधिकारी (एसपीएमयू,) डॉक्टर कमलेश कुमार एवं अनिमा किस्कू, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, एनएचएम की
टीम साहिबगंज जिले के सभी स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेगी। टीम यहां मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन,और वित्तीय प्रबंधन जैसे कई विषयों की जानकारी लेगी। टीम तीन दिवसीय दौरे के दौरान ग्रामीणों, स्वास्थ्य सहिया और अस्पतालों के मरीजों से मुलाकात करेगी। साथ ही, स्वास्थ्य संस्थानों की आधारभूत संरचना और कर्मचारियों की कार्यशैली का मूल्यांकन भी करेगी। वहीं दवाओं की आपूर्ति, गर्भपात देखभाल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, और टेली मानस जैसी सेवाओं की जानकारी भी इकट्ठा करेगी। टीम स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन का आकलन कर सुधार के लिए सुझाव भी देगी।ताकि गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
कौन-कौन हैं टीम में
सेंट्रल टीम से डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, तमिलनाडु एस एच एस आरसी, क़्वालिटी अस्सुरेंश की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रतन वर्मा, अस्सोसिएट प्रोफेसर आईआईएचएमआर जयपुर डॉ मनप्रीत सिंह, एनसीवीबीडीसी एमओ डॉ दीक्षा महाजन, आरडी सेल, मेडिकल कंसल्टेंट डॉ मिथुन दत्ता, फैमली प्लानिंग, सीनियर कंसल्टेंट, एमओएच एफ डब्ल्यू डॉ नवीन कुमार, एनएचएसआरसी, क्यूपीएस डॉ अंकुर पुनिया, पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कंसल्टेंट।
राज्य स्तरीय टीम डॉ कमलेश कुमार एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर अनिमा किस्कू, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, एनएचएम गुंजन खालको एफपी कॉर्डिनेटर मनीर अहमद
वीएस आरसी ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर सुमित रंजन स्टेट अकाउंट ऑफिसर, एनयूएचएम ,सागर दास स्टेट चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट, न्यू बॉर्न अतिंद्र उपाध्याय क्यूए कंसल्टेंट देवाशीष जाना डाटा एनालिस्ट डॉ अनुज कुमार मंडल, आयुष कॉर्डिनेटर।
