मंडरो:जेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन को साहिबगंज बोरियो विधानसभा 2024 में जबरदस्त जीत मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का बधाई देने का सिलसिला जारी है। वही बोरियो विधायक धनंजय सोरेन के कार्यालय में झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी व जेएमएम के सभी प्रखंड के कार्यकर्ता मिलने पहुंचे , नवनिर्वाचित विधायक को गुलदस्ता देकर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। वही नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 2019 के विजन की विजय है साथ ही एक बड़ी कामयाबी भी। वही बताया गया की बोरियो विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंडों में विकाश कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लोगो की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी , जब्बार अंसारी समेत अन्य जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे।
